MP News : चेक पोस्ट पर रेत माफिया का हमला, फायरिंग में एक ग्रामीण की मौत, दो गंभीर
- Rohit banchhor
- 24 Jan, 2026
पूरे मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
MP News : दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया जिले में रेत माफिया का आतंक एक बार फिर खून-खराबे में तब्दील हो गया। सरसई थाना क्षेत्र के मुस्तरा गांव में रॉयल्टी बचाने की कोशिश ने देर रात हिंसक रूप ले लिया। शिवा कॉर्पोरेशन की चेक पोस्ट पर रेत माफिया ने लाठी-डंडों से हमला किया और कट्टे से फायरिंग कर दी, जिसमें एक ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, मुस्तरा गांव में शिवा कॉर्पोरेशन को रेत खनन का ठेका मिला है और यहां रॉयल्टी जांच के लिए चेक पोस्ट बनाई गई है। आरोप है कि माफिया के लोग अंधेरे का फायदा उठाकर बिना रॉयल्टी दिए ट्रैक्टरों से रेत निकालना चाहते थे। जब कंपनी कर्मचारियों और स्थानीय ग्रामीणों ने उन्हें रोका, तो विवाद ने हिंसक मोड़ ले लिया। आरोपियों ने चेक पोस्ट पर मौजूद कर्मचारियों और ग्रामीणों पर जमकर लाठियां बरसाईं और दहशत फैलाने के लिए कट्टे से फायरिंग कर दी।
इस हमले में एक ग्रामीण की जान चली गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए, जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही सरसई पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में लिया। पुलिस ने एक नामजद और दो अज्ञात आरोपियों समेत तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। हमलावर वारदात के बाद मौके से फरार हो गए। एडीएसपी दतिया सुनील शिवहरे ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

