MP News : कलियुगी मां ने अपने ही बेटे को दूसरी मंजिल से फेंका, प्रेमी से संबंध छुपाने के लिए की थी वारदात
- Rohit banchhor
- 18 Jan, 2026
कलयुगी मां को उम्रकैद की सजा सुनाकर समाज को झकझोर देने वाला संदेश दिया है।
MP News : ग्वालियर। ग्वालियर जिला सत्र न्यायालय ने एक दिल दहला देने वाले हत्याकांड में कलयुगी मां को उम्रकैद की सजा सुनाकर समाज को झकझोर देने वाला संदेश दिया है। यह वही मां है, जिसने अपने ही पांच साल के मासूम बेटे को दो मंजिला मकान की छत से नीचे फेंककर मौत के घाट उतार दिया था।
अभियोजन के मुताबिक, आरोपी महिला ज्योति छत पर अपने प्रेमी के साथ थी। इसी दौरान अचानक उसका पांच साल का बेटा छत पर पहुंच गया। महिला को डर सताने लगा कि कांस्टेबल पति ध्यान सिंह के घर लौटने पर बेटा उसकी सच्चाई उजागर कर देगा। इसी डर में ज्योति ने प्रेमी की मदद से अपने ही बेटे को छत से नीचे फेंक दिया।
छत से गिरने के बाद बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। सिर में गहरी चोट लगने के कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां तीन दिन तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद उसने दम तोड़ दिया। हैरानी की बात यह रही कि घटना के बाद न तो मां बच्चे के पास गई और न ही उसने किसी तरह का मातृत्व भाव दिखाया। इसी बेरुखी ने लोगों के मन में शक पैदा किया।
शुरुआत में यह माना जा रहा था कि बच्चा गलती से फिसलकर नीचे गिर गया, लेकिन सच्चाई ज्यादा दिन छिप नहीं सकी। बेटे की हत्या के बाद ज्योति मानसिक रूप से टूटने लगी और करीब 15 दिन बाद उसने अपने पति ध्यान सिंह के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पति ने बातचीत की रिकॉर्डिंग के साथ थाटीपुर थाने में खुद ही पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
मामले की सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष की दलीलों और सबूतों को सही मानते हुए जिला सत्र न्यायालय ने ज्योति को दोषी करार दिया और उसे उम्रकैद की सजा सुनाई। जेल वारंट जारी होते ही दोषी महिला को केंद्रीय कारागार भेज दिया गया।

