MP News : गरबा अभ्यास के दौरान युवती का अपहरण, बंदूक तानकर बदमाशों ने उठाया, CCTV में कैद हुई पूरी वारदात

MP News : मंदसौर : मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में नवरात्रि से पहले गरबा अभ्यास के दौरान एक युवती के अपहरण का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। बदमाशों ने बंदूक लहराकर मौजूद महिलाओं को धमकाया और युवती को जबरन अपने साथ ले गए। पूरी वारदात स्थापित सीसीटीवी कैमरों में दर्ज हो गई है। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के खानपुरा इलाके में घटी, जहां गरबा प्रैक्टिस का आयोजन चल रहा था।
MP News : सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि बदमाश बेखौफ होकर महिलाओं के बीच से युवती को घसीटते हुए ले जाते हैं। पुलिस जांच में पता चला कि अपहरण युवती के ससुराल और मायके वालों द्वारा किया गया था। शादीशुदा होने के बावजूद युवती मंदसौर में किसी अन्य युवक के साथ रह रही थी। पुलिस ने देर रात ही युवती को सुरक्षित बरामद कर लिया। मामले में एक महिला समेत कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
MP News : पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि यह पारिवारिक विवाद से जुड़ा मामला प्रतीत होता है और आगे की जांच जारी है। इस घटना ने स्थानीय स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।