MP News: सीहोर में स्कूली बच्चों से भरी मिनी बस पलटी, बाल बाल बचे, चीख-पुकार सुनकर दौड़े लोग

MP News: सीहोर: सीहोर के मुंगावली गांव में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा टल गया, जब फ्यूचर एकेडमी स्कूल की बच्चों से भरी मिनी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार से जा रही बस सामने से आई कार से टकराने से बेकाबू हो गई और सड़क किनारे पलट गई। गनीमत रही कि रक्षाबंधन के कारण बस में कम बच्चे थे, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने स्कूल प्रबंधन को बच्चों को दूसरे वाहन से ले जाने से रोका और कड़ी नाराजगी जताई।
MP News: परिजनों ने बताया कि बस जर्जर हालत में थी, जिसमें बारिश के दौरान पानी टपकता है। उन्होंने सवाल उठाया कि परिवहन विभाग ने ऐसे वाहन को परमिट कैसे दिया। परिजनों ने स्कूल प्रबंधन और परिवहन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। उनका कहना है कि यातायात नियमों का पालन नहीं हो रहा, जिससे बच्चों की जान खतरे में है।
MP News: जिला परिवहन अधिकारी रितेश तिवारी ने मामले को संज्ञान में होने की बात कही, लेकिन विस्तृत बयान देने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि दो-तीन दिन बाद बयान दिया जाएगा। इससे पहले भी सीहोर में ओवरलोड वाहनों और यातायात नियमों के उल्लंघन की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। हाल ही में कावड़ यात्रा के दौरान नियमों की अनदेखी के वीडियो वायरल हुए थे। सीहोर कलेक्टर बालागुरु ने गुरुवार को ही ओवरलोड वाहनों और यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे, लेकिन इस घटना ने परिवहन विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए। पुलिस और प्रशासन मामले की जांच कर रहे हैं।