ENG vs IND: यशस्वी जायसवाल शतक से चूके, गिल-पंत क्रीज पर; टी ब्रेक तक भारत का स्कोर 182/3

ENG vs IND: बर्मिंघम: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच बुधवार को बर्मिंघम में शुरू हुआ। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। भारतीय टीम में इस बार आकाशदीप, नीतीश कुमार रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिला, जबकि साई सुदर्शन, जसप्रीत बुमराह और शार्दुल ठाकुर बाहर हैं। इंग्लैंड ने पहला टेस्ट 5 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है।
भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। नौवें ओवर में केएल राहुल सिर्फ 2 रन बनाकर क्रिस वोक्स की गेंद पर बोल्ड हो गए। करुण नायर ने 50 गेंदों में 31 रन बनाए, लेकिन वह भी पवेलियन लौट गए। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी की, लेकिन शतक से चूक गए। उन्होंने 107 गेंदों में 13 चौकों की मदद से 87 रन बनाए, लेकिन बेन स्टोक्स ने उनका कैच लपक लिया। वहीँ करुण नायर ने 50 गेंद में 31 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके लगाए।टी ब्रेक तक भारत ने 53 ओवर में 3 विकेट खोकर 182 रन बना लिए। दूसरे सेशन में 28 ओवर में 84 रन बने और एक विकेट गिरा।
फिलहाल, शुभमन गिल 42 और ऋषभ पंत 14 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं। भारतीय टीम मजबूत स्थिति में नजर आ रही है, लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाज दबाव बनाने की कोशिश में हैं।