CG Weather News : रायपुर में तेज हवा के साथ हुई झमाझम बारिश, शहर के कई इलाकों में बिजली गुल

- Rohit banchhor
- 07 Aug, 2025
मौसम विभाग ने रायपुर सहित मध्य छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में अगले कुछ घंटों तक हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की है।
CG Weather News : रायपुर। राजधानी रायपुर में गुरुवार शाम तेज हवाओं के साथ हुई झमाझम बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। इस प्राकृतिक कहर के चलते शहर के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई, जिससे पुरानी बस्ती, ईदगाहभाटा, सुंदर नगर सहित कई क्षेत्रों में अंधेरा छा गया। जिससे स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार, रायपुर में मानसून की सक्रियता के चलते गुरुवार शाम को तेज हवाएं और मूसलाधार बारिश शुरू हुई। हवा की गति 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा रही, इस दौरान पुरानी बस्ती, ईदगाहभाटा, सुंदर नगर, और अन्य क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि अचानक बिजली गुल होने से घरों और सड़कों पर अंधेरा छा गया। मौसम विभाग ने रायपुर सहित मध्य छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में अगले कुछ घंटों तक हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की है।