CG News : नक्सलियों ने फिर किया धमाका, कोबरा जवान घायल

- Rohit banchhor
- 15 Feb, 2025
नक्सलियों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं।
CG News : बीजापुर। बीजापुर जिले के उसूर ब्लॉक के नम्बी कैम्प के पास नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी के धमाके में कोबरा 202 का एक जवान घायल हो गया। घटना तब हुई जब कोबरा टीम एरिया डॉमिनेशन ऑपरेशन पर निकली थी। घायल जवान आरक्षक अरुण कुमार यादव को पहले बीजापुर लाया गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया।
CG News : मिली जानकारी के अनुसार, उनकी हालत खतरे से बाहर है। इस घटना के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में छापेमारी अभियान तेज कर दिया है। नक्सलियों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं।