Breaking News
:

CG News: एथलेटिक्स में दौलत राम दीवान ने लहराया छत्तीसगढ़ का परचम, जीते 5 स्वर्ण पदक

CG News

CG News: बागबाहरा: वेटरन फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित 4वीं राष्ट्रीय वेटरन एथलेटिक्स प्रतियोगिता 10 से 12 अक्टूबर 2025 तक सूरत, गुजरात के वीर नर्मद दक्षिण गुजरात यूनिवर्सिटी स्टेडियम में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में भारत के 16 राज्यों से लगभग 1500 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। छत्तीसगढ़ वेटरन एथलेटिक्स के अध्यक्ष नबी मोहम्मद के नेतृत्व में 18 खिलाड़ियों ने सूरत में भाग लिया।


CG News: बागबाहरा के दौलत राम दीवान (राष्ट्रीय धावक) ने 10 किमी, 5 किमी, 1500 मीटर, 800 मीटर और 4x400 मीटर रिले दौड़ में स्वर्ण पदक हासिल कर छत्तीसगढ़ का नाम पूरे भारत में रोशन किया। दौलत ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने परिवार, वैष्णव, देवेंद्र और जनक जी को दिया।


CG News: उन्हें शिक्षा विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षकों, सामाजिक नेताओं और मित्रों से बधाई संदेश प्राप्त हुए। दौलत ने कहा, "मैं भविष्य में नई ऊर्जा के साथ मैदान में डटकर मेहनत जारी रखूंगा। आप सभी का तहे दिल से धन्यवाद और आभार।" उन्होंने युवा साथियों को संदेश देते हुए कहा, "निरंतर अभ्यास से एक दिन सफलता अवश्य मिलती है। स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन का वास होता है।"

Popular post

Live News

Latest post

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us