CG Accident : घर के बाहर खेल रहे मासूम को महतारी एक्सप्रेस ने रौंदा, मौके पर मौत

- Rohit banchhor
- 10 Aug, 2025
पुलिस ने महतारी एक्सप्रेस के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
CG Accident : बलरामपुर। रक्षाबंधन का पवित्र पर्व एक परिवार के लिए दुखद त्रासदी में बदल गया, जब तेज रफ्तार महतारी एक्सप्रेस ने 7 साल के एक मासूम को कुचल दिया। हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जिससे परिजनों में मातम छा गया। यह दिल दहला देने वाली घटना राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बिरनीपारा में हुई। पुलिस ने महतारी एक्सप्रेस के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, सोनिया एक्का अपने 7 साल के बच्चे के साथ लडूवा खुट्टीपारा से रक्षाबंधन मनाने मामा के घर बिरनीपारा आई थीं। रविवार शाम को पर्व की खुशियां मनाने के बाद परिवार घर लौटने की तैयारी में था। बच्चा अपने परिजनों के साथ सड़क किनारे यात्री वाहन का इंतजार कर रहा था, तभी चटकपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार महतारी एक्सप्रेस सीजी 07 सीपी 0541 ने उसे चपेट में ले लिया।
हादसे में बच्चे के सिर, चेहरे और शरीर पर गंभीर चोटें आईं। हादसे के बाद परिजन तुरंत बच्चे को राजपुर अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की शिकायत मिलने के बाद राजपुर थाना पुलिस ने महतारी एक्सप्रेस के चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और हत्या का मामला दर्ज किया है। आरोपी चालक मौके से फरार हो गया, और पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है।