नहीं रुक रही खाद की कालाबाजारी, जिला प्रशासन ने 1350 की खाद 1850 में बेचने वाले पर की कार्रवाई

MP News : भोपाल। मध्य प्रदेश में मोहन सरकार के लाख दावों के बावजूद खाद पर कालाबाजारी जारी है। भोपाल के बैरसिया इलाके में सरकारी मूल्य से अधिक पर खाद बिक्री कर किसानों से मुनाफाखोरी करने वाले दुकानदार के खिलाफ जिला प्रशासन ने एक्शन लिया है। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर नरसिंहगढ़ रोड बैरसिया स्थित गौर कृषि सेवा केंद्र के संचालक कमल सिंह गौर के खिलाफ बैरसिया थाने में आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। कलेक्टर के निर्देश पर मौके पर एसडीएम बैरसिया आशुतोष शर्मा, तहसीलदार करुणा दंडोतिया और कृषि विकास अधिकारी एसपी गोयल की टीम छापा मारने के लिए पहुंची।
MP News : कार्रवाई के दौरान देखा गया कि कृषि सेवा केंद्र के संचालक द्वारा डीएपी खाद जिसका शासकीय विक्रय मूल्य 1350 रुपए प्रति बोरी है उसे किसानों को 1850 रुपए में बेचा जा रहा था। इसी प्रकार यूरिया खाद का बोरा जिसका शासकीय विक्रय मूल्य 267 रुपए है उसे विक्रेता द्वारा खरीदार को 340 रुपए में बेचा जा रहा था। किसानों से लिखित शिकायत लेकर टीम ने दुकान को सील करने की कार्रवाई की है। दुकानदार का पूरा सामान जप्त कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ कालाबाजारी कानून के तहत कार्रवाई हो रही है।