बीजेपी विधायक की शिकायत कर्मचारी काट रहा बिजली, मंत्री ने दिया चौंकाने वाला जवाब
- Ved B
- 07 Aug, 2024
ऊर्जा मंत्री ने पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के बयान पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिर्फ देश में अराजकता का माहौल पैदा करने का काम करती है।
भोपाल। बीजेपी विधायक प्रतीम लोधी ने बिजली आपूर्ति को लेकर शिकायत की हैं। उनके द्वारा की गई शिकायत पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर का बयान सामने आया है। मंत्री तोमर ने आज भोपाल में कहां की बिजली आपूर्ति को लेकर समीक्षा बैठक कर रहे हैं। जिसमें कई तरह की बातें समाने आ रही है। कई बार दुर्घटना, निर्माण और विकास कार्यों के चलते बिजली की आपूर्ति रोकनी पड़ती है, हम 23 घंटे से ज्यादा बिजली देने का प्रयास कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है बिजली के लिए परेशान न होने पड़े। गौरतलब है कि बीजेपी विधायक ने ऊर्जा मंत्री से शिकायत करते हुए कहा था की एक अधिकारी जानबूझकर बिजली काट रहा है। ऐसे अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। उसपर अधिकारी का बचाव करते हुए ऊर्जा मंत्री ने कहा कि कई बार किसी कारणवश बिजली काटनी पड़ती हैं।
ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर का सज्जन सिंह वर्मा के बयान पर तंज
ऊर्जा मंत्री ने पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के बयान पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिर्फ देश में अराजकता का माहौल पैदा करने का काम करती है। लोगों को तोड़ने की बात करती है। प्रधानमंत्री मोदी देश को जोड़ने का काम कर रहे हैं।
जनता के उत्थान के लिए काम कर रहे हैं। बता दें कि सज्जन सिंह वर्मा ने कहां था की बांग्लादेश - श्रीलंका की तरह पीएम नरेंद्र मोदी की गलत नीतियों के चलते देश की जनता भी पीएम निवास में घुस जाएगी। श्रीलंका के बाद अब अगला नंबर भारत का होगा।