रायपुर में जमीन विवाद को लेकर हवाई फायरिंग, आरोपी गिरफ्तार
रायपुर। राजधानी में हवाई फायरिंग की एक घटना सामने आई है। रायपुर पुलिस के अनुसार, सिविल लाइन थाना क्षेत्र में स्थित रवि नगर रोड पर एक जमीन के विवाद को लेकर यह घटना घटी। फजिया मेमन, जो पुरानी मस्जिद के पास रवि नगर में रहती हैं, और हरदयाल सिंह के बीच इस जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था।
आज, जब जमीन का सीमांकन किया जा रहा था, तो पहले फजिया के ताले को हरदयाल ने तोड़कर अपना ताला लगा लिया। इस पर जब फजिया वहां पहुंची, तो हरदयाल ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से हवाई फायरिंग की, ताकि वह उन्हें वहां से हटा सकें।" फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी हरदयाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया। घटना के बाद मामले की जांच जारी है।