UP NEWS: एटा के इस होटल में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, चार जोड़े हिरासत में

UP NEWS: एटा: कोतवाली देहात क्षेत्र के दूल्हापुर स्थित मयूर होटल में पुलिस ने छापेमारी कर देह व्यापार के रैकेट का भंडाफोड़ किया। मुखबिर की सूचना पर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में दो विवाहित और दो अविवाहित जोड़ों को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने मौके से एक मोबाइल, 2500 रुपये नकद, एक इस्तेमाल किया हुआ निरोध और आठ पैकेट बंद निरोध बरामद किए।
UP NEWS: छापेमारी से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस ने दो आरोपियों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया और अन्य संलिप्त लोगों की तलाश शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में होटल में लंबे समय से देह व्यापार चलने की बात सामने आई है। क्षेत्राधिकारी से संपर्क के प्रयास असफल रहे। पुलिस जांच में जुट गई हैं।