Suspend : जुए के अड्डे पर छापे का खुलासा, 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड, लाखों की नकदी बरामद कर दबाया था मामला

- Rohit banchhor
- 10 Aug, 2025
एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांचों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया।
Suspend : इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के देपालपुर थाने के पांच पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है। देहात एसपी यांग चेन भूटिया ने इन पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। इन पर गंभीर आरोप है कि इन्होंने बिना वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किए बनेडिया-बिरगोदा के जंगल में 24-25 जुलाई को जुए के अड्डे पर छापा मारा, लाखों रुपये की नकदी और जुआरियों को पकड़ा, लेकिन प्रकरण दर्ज किए बिना पैसे लेकर मामला दबा दिया।
सस्पेंड किए गए पुलिसकर्मियों में आरक्षक कन्हैयालाल, सुनील, रवि, वीरेंद्र और सोनू शामिल हैं। देपालपुर एसडीओपी और थाना प्रभारी की सतर्कता से इस गंभीर अनियमितता का खुलासा हुआ। उन्होंने पुख्ता जानकारी और सबूत जुटाकर इस मामले को देहात एसपी यांग चेन भूटिया के सामने रखा। एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांचों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया।