Surajpur Crime : ट्रिपल मर्डर से दहला क्षेत्र, एक ही परिवार के तीन लोगों को उतारा मौत के घाट, आरोपियों की तलाश जारी...

- Rohit banchhor
- 10 Jan, 2025
अधिकारियों का कहना है कि दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
Surajpur Crime : सूरजपुर। जिले के खड़गवां चौकी क्षेत्र के ग्राम केरता पंचायत के डूबका पारा में जमीन विवाद ने खूनी रूप ले लिया। इस घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतकों में बसंती टोप्पो 53 वर्ष, नरेश टोप्पो 31 वर्ष और माघे टोप्पो 60 वर्ष शामिल हैं। बता दें कि मृतक परिवार ने दो माह पहले जिला सत्र न्यायालय और एसडीएम कोर्ट में साढ़े सात एकड़ जमीन का केस जीता था। शुक्रवार को मृतक परिवार खेत की जुताई करने पहुंचा था।
Surajpur Crime : इसी दौरान आरोपी 30-40 की संख्या में पहुंचे और मारपीट कर तीनों की हत्या कर दी। बताया जाता है कि सभी जगरनाथपुर और केरता गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस मौके पर मौजूद है और मामले की जांच कर रही है। परिजनों का कहना है कि मृतक परिवार ने काफी संघर्ष के बाद अपनी जमीन का मालिकाना हक जीता था।
Surajpur Crime : लेकिन, गांव के कुछ लोगों ने यह बात स्वीकार नहीं की और इसी विवाद ने तीन जानें ले लीं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाई जाएगी।