Shri KVL मल्टीस्पेशलिटी होम्योपैथी चिकित्सा सदन में किडनी स्टोन का सफल इलाज, बिना सर्जरी पहले दिन से आराम

- Pradeep Sharma
- 02 Jun, 2025
Shri KVL Homeopathy Medical Hospital: रायपुर। राजधानी रायपुर के सुंदर नगर, महादेव घाट रोड के पास आरबीआई बिल्डिंग के निकट संचालित श्री केवीएल मल्टीस्पेशलिटी होम्योपैथी चिकित्सा सदन किडनी स्टोन के उपचार में अपनी
Shri KVL Homeopathy Medical Hospital: रायपुर। राजधानी रायपुर के सुंदर नगर, महादेव घाट रोड के पास आरबीआई बिल्डिंग के निकट संचालित श्री केवीएल मल्टीस्पेशलिटी होम्योपैथी चिकित्सा सदन किडनी स्टोन के उपचार में अपनी विशेषज्ञता के लिए लोगों के भरोसे का प्रतीक बन गया है। इस चिकित्सा केंद्र के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. आशीष बिसेन ने बताया कि होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति क्रॉनिक बीमारियों, विशेष रूप से किडनी स्टोन, के उपचार में अत्यंत प्रभावी और सुरक्षित चिकित्सा पद्धति साबित हो रही है।
डॉ. बिसेन बताया, उनके चिकित्सालय में किडनी स्टोन से पीड़ित मरीजों का सफलतापूर्वक उपचार किया जा रहा है। होम्योपैथी दवाएं तेजी से असर दिखाती हैं और मरीजों को पहले दिन से ही राहत मिलने लगती है। उन्होंने बताया कि कई ऐसे रोग, जिनके लिए अन्य चिकित्सा पद्धतियों में सर्जरी की सलाह दी जाती है, उनका इलाज होम्योपैथी के माध्यम से बिना सर्जरी के संभव है। यह चिकित्सा पद्धति प्राकृतिक और समग्र उपचार पर आधारित है, जो रोग के मूल कारण को लक्षित करती है। श्री केवीएल मल्टीस्पेशलिटी होम्योपैथी चिकित्सा सदन में किडनी स्टोन के मरीजों को व्यक्तिगत जरूरतों के अनुसार उपचार प्रदान किया जाता है।
बिना सर्जरी पहले दिन से आराम
डॉ. बिसेन ने कहा, "हमारे यहां मरीजों को पहले दिन से राहत मिलती है, और यही कारण है कि गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोग अब तेजी से होम्योपैथी चिकित्सा की ओर आकर्षित हो रहे हैं। होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति की खासियत यह है कि यह दवाइयां न केवल लक्षणों को कम करती हैं, बल्कि रोग को जड़ से खत्म करने में भी मदद करती हैं। यह पद्धति बिना किसी दुष्प्रभाव के मरीजों को स्वस्थ जीवन प्रदान करने में सक्षम है।
रायपुर में किडनी स्टोन और अन्य क्रॉनिक बीमारियों से जूझ रहे मरीजों के लिए श्री केवीएल होम्योपैथी चिकित्सा सदन एक विश्वसनीय विकल्प बनकर उभरा है। यह चिकित्सालय न केवल स्थानीय लोगों के लिए, बल्कि प्रदेश भर से मरीज भी यहां उपचार के बाद स्वस्थ हो रहे हैं।