Breaking News

Record Breaker Neeraj Chopra : नीरज चोपड़ा ने 89.94 मीटर भाला फेंककर तोडा अपना ही नेशनल रिकॉर्ड, बोले- अगला पड़ाव ️यूजीन का विश्व चैंपियनशिप…

टोक्यो, (स्टॉकहोम)। भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा लगातार अपने खेल का शानदार प्रदर्शन करते हुए एक के बाद एक मैडल अपने नाम कर रहे हैं और देश का नाम ऊंचा कर रहे हैं। नीरज चोपड़ा लगातार जैवलिन थ्रो में अपना रिकॉर्ड तोड़ते जा रहे हैं। हाल ही में नीरज ने 14 जून को तुर्कु में हुए पावे नुरमी खेल के दौरान 89.30 मीटर दूर भाला फेंककर नया रिकॉर्ड बनाया था।

READ MORE : अगले ओलिंपिक (Olympic) में इनके साथ जाना चाहते हैं Neeraj चोपड़ा

इसके बाद कल ही स्टॉकहोम में खेली गई डायमंड लीग में नीरज ने पहले ही प्रयास में 89.94 मी. दूर भाला फेंककर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया और इसी के साथ उन्होंने इस गेम में सिल्वर मैडल जीत लिया। वहीं, ग्रेनेडियन एंडरसन पीटर्स ने 90.31 मीटर दूर भाला फेंककर गोल्ड मैडल हासिल किया। नीरज चोपड़ा ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा – अगला पड़ाव ️ यूजीन में विश्व चैंपियनशिप में का प्रतिनिधित्व करना।