कांग्रेस
कांग्रेस

भाजपाइयों की अभद्रता बर्दाश्त नहीं दर्ज हो अपराध: कांग्रेस

 

राजनांदगांव-पी.राघव: लोकसभा निर्वाचन 2024 में कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल जी को जिस प्रकार से पूरे संसदीय क्षेत्र की जनता ने हाथों-हाथ उठाए है क्योंकि भूपेश बघेल जी के प्रत्याशी घोषित होते ही भाजपाइयों में हताशा निराशा जो घर-घर गई थी वह आज मतदान के दिन भूपेश बघेल जी से भाजपाइयो द्वारा की गई अभद्रता से प्रमाणित भी हो गया ।कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल जी के साथ की गई अभद्रता एवं उनके रास्ते रोके जाने के मामले को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं लोकसभा राजनांदगांव के प्रभारी शाहिद भाई, पूर्व खादी ग्रामोद्योग के सदस्य श्रीकिशन खंडेलवाल ,शहर कांग्रेस कमेटी लोकसभा चुनाव संचालक अध्यक्ष रमेश राठौर एवं राजनांदगांव लोकसभा के मीडिया प्रभारी रूपेश दुबे ने रिटर्निंग अफसर को ज्ञापन देकर संलिप्तों पर अपराध दर्ज करने की मांग की गई है।

कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने समवेत स्वर मे कहा कि दिनांक 26 अप्रैल मतदान के दिन कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी बतौर प्रत्याशी बूथों के निरीक्षण के लिए वे टेडेसरा पहुंचे और बूथ क्रमांक 214, 15 ,16, 217 के अवलोकन परिसर के अंदर जाने के लिए अपने वाहन से उतरे तो ग्राम के भाजपाईयों के द्वारा मोदी मोदी ,भूपेश बघेल मुर्दाबाद जैसे आपत्तिजनक नारे बाजी शुरू करते हुए भूपेश बघेल जी को अंदर जाने से रोकने का प्रयास कर बाहर रहो जैसे शब्दो का प्रयोग किया गया.

भूपेश बघेल जी के द्वारा उन्हें समझाते हुए अपना परिचय पत्र भी दिखाते हुए कहा कि निर्वाचन में प्रावधान है कि प्रत्याशी बूथ के अंदर जाकर के अवलोकन कर सकता है यहां तक की स्थिति गंभीर निर्मित हो गई थी कि कांग्रेस प्रत्याशी के साथ अप्रिय घटना घटित होने की पूर्ण संभावना थी क्योंकि वहां पर सुरक्षा का भी पूर्णतः अभाव था। साथ ही साथ बूथ के आसपास नारेबाजी करना चुनाव प्रचार करना निर्वाचन नियमावली के विपरीत है और अभद्रता धक्का मुक्की जैसी हरकत को लोकतंत्र में स्वीकार नहीं किया सकता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भागवत साहू द्वारा सोमनी थाने में आवेदन दिए जाने के बाद भी अपराध दर्ज नहीं किए जाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल ने रिटर्निग अफिसर को ज्ञापन के साथ वीडियो की पेन ड्राइव सौंप कर तत्काल अपराध दर्ज करने की मांग की है।