Raipur City News : एसआई अभ्यर्थी पहुंचे हाईकोर्ट, डबल बेंच में होगी सुनवाई...
Raipur City News : रायपुर। एसआई अभ्यर्थियों ने सिंगल बेंच के फैसले को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में पुनः अपील की है, जिसके तहत अब डबल बेंच में सुनवाई होगी। पहले हाईकोर्ट ने 90 दिन में रिजल्ट घोषित करने का आदेश दिया था, लेकिन अभी तक परिणाम जारी नहीं हुआ है।
Raipur City News : बता दें कि कुछ अभ्यर्थियों ने सिंगल बेंच के फैसले के खिलाफ डबल बेंच में सुनवाई के लिए अपील की है। उनके वकील मतीन सिद्दीकी ने बताया कि यह कदम उन सभी अभ्यर्थियों के हित में उठाया गया है, जो परीक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। गौरतलब हो कि 4 सितंबर को गृह मंत्री विजय शर्मा ने अभ्यर्थियों से मुलाकात की थी और 15 दिनों के भीतर रिजल्ट जारी करने का आश्वासन दिया था। हालांकि, अभ्यर्थियों को फिर से निराशा का सामना करना पड़ा है।
Raipur City News : वहीं रिजल्ट न आने के कारण अभ्यर्थी 11 दिनों से धरने पर बैठे हैं। इनमें से 22 अभ्यर्थी भूख हड़ताल पर हैं और कुछ की तबियत इतनी बिगड़ गई कि उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। एक अभ्यर्थी ने कहा कि सरकार हमारी समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दे रही है। मंत्री जी बात सुनने तक नहीं आए, इसलिए हमें अपने माता-पिता के साथ यहां आना पड़ा।