Raipur City News: कारोबारी से दिनदहाड़े 15 लाख की लूट, बाइक सवार लुटेरों ने दी वारदात को अंजाम, क्राइम ब्रांच जांच में जुटी

- Rohit banchhor
- 11 Aug, 2025
सूचना मिलते ही मोवा थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
Raipur City News : रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दिनदहाड़े एक सनसनीखेज लूट की वारदात ने पूरे शहर में हड़कंप मचा दिया है। पंडरी कापा फाटक के पास दो अज्ञात बाइक सवार लुटेरों ने बोरवेल कारोबारी चिराग जैन से 15 लाख रुपये नकद और सोने-चांदी के आभूषण लूटकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही मोवा थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब कारोबारी चिराग जैन अपने ऑफिस जा रहे थे। कापा फाटक के पास दो बाइक सवार लुटेरों ने उन्हें रास्ता पूछने के बहाने रोका। इसके बाद, लुटेरों ने अचानक हमला कर चिराग जैन से 15 लाख रुपये की नकदी के साथ-साथ सोने-चांदी की अंगूठी और चेन छीन ली। लुटेरे तेजी से मौके से फरार हो गए। चिराग ने बताया कि लुटेरों की बाइक की नंबर प्लेट पर कोई नंबर नहीं था, बल्कि उस पर अंग्रेजी में "BOSS" लिखा हुआ था।
घटना की सूचना मिलते ही मोवा थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने आसपास के इलाकों में नाकाबंदी कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है ताकि लुटेरों की पहचान और उनके भागने के रास्ते का पता लगाया जा सके। क्राइम ब्रांच ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए विशेष टीम गठित की है, जो लुटेरों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।