T20 World Cup 2026 के लिए पाकिस्तान ने घोषित की 15 सदस्यीय टीम, बाबर को फिर मौका, सलमान अली आगा को मिली कप्तानी
T20 World Cup 2026: नई दिल्ली/लाहौर। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने रविवार को टी20 विश्व कप 2026 के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी। टीम की कमान ऑलराउंडर सलमान अली आगा को सौंपी गई है। यह घोषणा ऐसे समय में आई है जब एक दिन पहले ही पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा था कि टूर्नामेंट में भागीदारी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के अंतिम फैसले पर निर्भर करेगी।
T20 World Cup 2026: दरअसल, पाकिस्तान ने आईसीसी के उस फैसले की कड़ी आलोचना की थी जिसमें बांग्लादेश को टूर्नामेंट से बाहर कर स्कॉटलैंड को जगह दी गई थी। नकवी ने इसे पक्षपाती करार दिया था और प्रधानमंत्री से चर्चा की बात कही थी। लेकिन अगले ही दिन टीम घोषणा से साफ हो गया कि पाकिस्तान वर्ल्डकप में उतरेगा।
T20 World Cup 2026: पाकिस्तान के लिए यह टूर्नामेंट बेहद महत्वपूर्ण है। 2009 में एकमात्र बार खिताब जीतने वाली टीम पिछले वर्ल्डकप 2024 संस्करण में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद इस बार पुरानी प्रतिष्ठा वापस पाने उतरेगी। सलमान अली आगा की अगुवाई में टीम को दूसरा खिताब जीतने का मौका मिलेगा।
T20 World Cup 2026: टीम में बाबर आजम की वापसी अनुभव का बड़ा फायदा देगी। हारिस रऊफ की गैरमौजूदगी में तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह पर होगी। शादाब खान, फहीम अशरफ और मोहम्मद नवाज जैसे ऑलराउंडर बल्ले-गेंद दोनों विभागों में मजबूती प्रदान करेंगे।
T20 World Cup 2026: ग्रुप ए में गत चैंपियन भारत के साथ नीदरलैंड, अमेरिका और नामीबिया हैं। पाकिस्तान अपना अभियान 7 फरवरी को नीदरलैंड के खिलाफ मैच से शुरू करेगा। टूर्नामेंट के सभी पाकिस्तानी मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे।
T20 World Cup 2026: टी20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान टीम:
सलमान अली आगा (कप्तान), बाबर आजम, अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमां, ख्वाजा मोहम्मद नफे (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद सलमान मिर्जा, नसीम शाह, शाहिबजादा फरहान (विकेटकीपर), सईम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी, शादाब खान, उस्मान खान, उस्मान तारिक।

