Breaking News

नेशनल हेराल्ड केसः 6 घंटे पूछताछ सोनिया गांधी को ईडी ने कल फिर बुलाया, देशभर में कांग्रेस का प्रदर्शन जारी

नई दिल्ली। (National Herald Case: 6 hours of questioning Sonia Gandhi was called again by ED yesterday, Congress’s protest continues across the country) कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मंगलवार को ईडी की पूछताछ खत्म हो गई है। वे सुबह 11 बजे ईडी दफ्तर पहुंची थीं। यहां उनसे दो राउंड की पूछताछ हुई।

(National Herald Case: 6 hours of questioning Sonia Gandhi was called again by ED yesterday, Congress’s protest continues across the country) पहले राउंड में सोनिया गांधी से दोपहर 1.30 बजे तक पूछताछ चली। लंच के बाद सोनिया गांधी करीब 3.30 बजे फिर से ईडी दफ्तर पहुंचीं, यहां उनसे करीब 7 बजे तक पूछताछ हुई। ईडी ने सोनिया गांधी को कल फिर पेश होने के लिए कहा है।

READ MORE- विरोध प्रदर्शन कर रहे पूर्व मंत्री राजेश मूणत को उठा ले गई पुलिस, जमकर बवाल, बढ़ते अपराध पर विधानसभा घेराव के लिए निकले थे प्रदर्शनकारी, 500 कार्यकर्ता गिरफ्तार

(National Herald Case: 6 hours of questioning Sonia Gandhi was called again by ED yesterday, Congress’s protest continues across the country) दूसरी ओर पूछताछ के खिलाफ पार्टी सांसदों के साथ राहुल गांधी विजय चौक के पास धरने पर बैठ गए, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।

READ MORE- मोदी सरकार ने दी खुशखबरीः रसोई गैस पर सरकार जल्द शुरू कर सकती है सब्सिडी, जानें कब से लागू करने की तैयारी