Breaking News

CG NEWS : आदिवासियों का विकास ही भाजपा का विश्वास है- रामसेवक पैकरा

 

 

 

सरगुजा/अंबिकापुर/सुरजपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व गृह मंत्री तथा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा श्री रामसेवक पैकरा ने कांग्रेस पर आदिवासियों के मुद्दों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है.उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस देश में 50 साल से अधिक समय तक सत्ता में रही, लेकिन उसने आदिवासियों के कल्याण की कभी सुध नहीं ली.अब जब आदिवासी समाज ने कांग्रेस को खारिज करना शुरू कर दिया है तो वह मनगढ़ंत आरोप लगाकर उन्हें भ्रमित करना चाहती है.केंद्र में श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की सरकार बनी तो सबसे पहले आदिवासियों के लिए अलग मंत्रालय बनाया गया.

 

आदिवासियों के कल्याण के लिए मोदी सरकार एवं श्री विष्णु देव साय जी की अगुआई वाली छत्तीसगढ़ सरकार ने रिकॉर्ड काम किए हैं.आज देश की पहली महिला आदिवासी राष्ट्रपति महिला सशक्तिकरण की पहचान बन चुकी हैं.भगवान बिरसा मुंडा जी जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मान्यता देने जैसे कार्य पीएम मोदी जी दूरदृष्टि से हुआ है.केंद्र की पीएम जनमन योजना हो या तेंदुपत्ता संग्रहण की राशि बढ़ाकर 5500 रुपये किया जाना, आदिवासी समाज के विकास का नया अध्याय लिखा जा रहा है.

 

उन्होंने कहा कि पिछले तीन महीने ही में ही श्री विष्णुदेव साय जी की सरकार ने आदिवासियों को दी गई मोदी जी की हर गारंटी को पूरा किया है.राज्य में गोंडी, हल्बी जैसी भाषाओं के अनुवाद से आदिवासी संस्कृति को संरक्षण मिलेगा.श्री रामसेवक पैकरा ने कहा कि देश के हर राज्य में आदिवासी मतदाता पीएम मोदी को तीसरी बार देश की बागडोर सौंपने के लिए उत्सुक हैं.छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीट जीतकर हम अबकी बार चार सौ पार के नारे को सफल बनाएंगे.