Breaking News

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन संग रोमांस कर चुकी हैं ‘रामायण’ की ‘कैकेयी’, पति की मौत के बाद अब बिता रही है ऐसा जीवन

पद्मा खन्ना
पद्मा खन्ना
नई दिल्ली : रामानंद सागर के ‘रामायण’ (Ramayana) का हर किरदार आज भी दर्शकों के जेहन में बसा है। चाहे राम हो सीता हो या उन्हें वन भेजनी वाली उनकी माता ‘कैकेयी’ ये सभी लोगों के दिलों में रचबस गए हैं। कैकेयी का किरदार निभाने वाली पद्मा खन्ना (Padma Khanna) ने तो अपने अभियन से इस कदर जान फूंक दी थी कि लोग असल जिंदगी में उनसे नफरत करने लगे थे और यहीं एक एक्टर के तौर पर उनकी जीत है।

READ MORE : Google पर ये सर्च करना पड़ेगा भारी, सीधा होगी जेल! भूल से भी ना करें ये गलती

 
 
करियर की बात करें तो भोजपुरी फिल्मों से शुरुआत करने वाली पद्मा खन्ना को आज भी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ ‘सौदागर’ फिल्म के लिए याद किया जाता है। इस फिल्म का गाना ‘सजना है मुझे’ काफी मशहूर हुआ था। इसके बाद उन्होंने अलग-अलग भाषाओं की करीब 400 फिल्मों में काम किया, लेकिन ज्यादातर फिल्मों में उन्हें डांसर के ही रोल मिले। फिल्म ‘पाकीजा’ में पद्मा खन्ना ने मीना कुमारी के बॉडी डबल का रोल किया था।

READ MORE : लड़की ने न्यूड होकर अपने बॉयफ्रेंड को किया वीडियो कॉल, फिर अचानक हुआ कुछ ऐसा….. युवती के उड़ गए होश, पढ़े पूरी खबर

 
 
अगर वर्तमान समय की बात करें तो अभिनेत्री की उम्र पूरे 73 साल हो चुकी है, और ऐसे में आज की इस पोस्ट के जरिए हम इन्हीं के बारे में बात करने जा रहे हैं और आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर अभिनेत्री अब कहां है और क्या कर रही हैं…
 
बता दे, बीते काफी लंबे वक्त से अभिनेत्री पद्मा खन्ना एक्टिंग की दुनिया से दूर है और कई सालों पहले ही वह अमेरिका में शिफ्ट हो गई थी| अपने एक इंटरव्यू के दौरान हुई बातचीत में उन्होंने इस बात का जिक्र किया था कि शादी के बाद उन्हें अपने पति के साथ अमेरिका जाना पड़ा, जिसके पीछे बड़ी वजह बच्चों की पढ़ाई थी और फिर दोबारा अभिनेत्री भारत नहीं लौट पाई|
 
 
असल जिंदगी की बात करें तो उन्होंने फिल्म डायरेक्टर जगदीश एल सीडाना के साथ शादी रचाई थी, और फिर अपनी शादी के बाद यह अमेरिका के न्यूजर्सी में शिफ्ट हो चुकी है| आज अभिनेत्री एक बेटे की मां भी बन चुकी हैं, जिनका नाम अक्षर है| नेत्री के पति जगदीश के लिए यह शादी उनकी दूसरी शादी है, और अपनी पहली शादी से भी वह एक बेटी के पिता थे, जिनका नाम नेहा है| 
बात करें अगर अभिनेत्री पद्मा खन्ना के बॉलीवुड कैरियर की, तो इन्हें हीर रांझा, दोस्ताना, रामपुर का लक्ष्मण, दाग, सौदागर, जोशीला, हेरा फेरी, घर संसार, नूरी और लोफर जैसी एक से बढ़कर एक शानदार बॉलीवुड फिल्मों में देखा गया|