Breaking News
Jashpur News
Jashpur News

Jashpur News : स्पोर्ट्स बाइक में युवक-युवती को स्टंट करना पड़ा महंगा, पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा, काटा चालान, देखें वीडियो…

 

Jashpur News : जशपुर। नेशनल हाइवे-43 में स्पोर्ट्स बाइक पर एक युवक-युवती स्टंट करते हुए कुनकुरी की ओर जाते पुलिस के टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करते हुए समझाइश दी है।

 

 

Jashpur News : बता दें कि आज ग्राम गोमाला निवासी विनय साय 20 वर्ष अपने साथ 18 वर्षीय युवती को स्पोर्टस बाइक के पेट्रोल टंकी में बिठाकर नेशनल हाइवे 43 में कुनकुरी की ओर जा रहे थे। इसी दौरान वे दोनों पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह की कार को देखकर भाग रहे थे। उनका पीछा कर एवं पकड़कर कुनकुरी पुलिस को वैधानिक कार्यवाही के लिए सौंप दिया गया।

Jashpur News : खतरनाक तरीके से वाहन चलाने के लिये मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 179(2) के तहत् कार्यवाही करते हुये 500 रूपए का चालान काटा गया। इस दौरान युवक विनय साय तरह-तरह की अर्नगल बातें कर रहा था, जिसे कड़ाई से हिदायत दिया गया एवं भविष्य में स्टंटबाजी नहीं करना कहा गया।