ओडिशा सीमेंट फैक्ट्री में लोहे का ढांचा गिरा, मजदूरों को बचाने रेस्क्यू जारी

सुंदरगढ़: ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले की एक सीमेंट फैक्ट्री में लोहे के ढांचे के गिरने से आठ मजदूर फंसे हुए हैं। हादसा उस वक्त हुआ जब फैक्ट्री में कई लोग काम कर रहे थे। अब तक 63 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है ताकि बाकी मजदूरों को जल्द से जल्द बाहर निकाला जा सके।
मलबे को हटाने के लिए क्रेन और एंबुलेंस मौके पर पहुंच चुकी हैं, और स्थानीय पुलिस भी राहत कार्य में मदद कर रही है। राजगांगपुर के प्रभारी निरीक्षक एम. प्रधान के अनुसार, एक बड़ा लोहे का ढांचा ‘कोल हॉपर’ अचानक गिर गया, जिससे कुछ मजदूर मलबे के नीचे दब गए। हालांकि, अभी तक किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है।