डोनाल्ड ट्रंप का टैरिफ युद्ध: कनाडा का पलटवार, क्या मेक्सिको और चीन भी देंगे जवाब ?

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ युद्ध ने वैश्विक व्यापार तनाव को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है। ट्रंप ने मेक्सिको और कनाडा पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की, जो मंगलवार, 4 मार्च 2025 से लागू होगी।
इसके जवाब में कनाडा ने अमेरिकी आयातों पर 30 अरब कैनेडियन डॉलर का 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है और अगले 21 दिनों में 125 अरब कैनेडियन डॉलर के आयातों पर भी कर वृद्धि की योजना बनाई है। दूसरी ओर, ट्रंप ने चीनी सामानों पर टैरिफ को 10% से बढ़ाकर 20% कर दिया है।
ट्रंप ने सोमवार को कहा, "मेक्सिको और कनाडा के लिए कोई जगह नहीं। टैरिफ तय हैं और कल से लागू होंगे।" इस कदम से वैश्विक महंगाई और आर्थिक विकास पर असर की आशंका जताई जा रही है। मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लॉडिया शिनबाम ने जवाबी योजना की पुष्टि की, जबकि चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने कड़े प्रतिकार की चेतावनी दी।
विश्लेषकों का मानना है कि यह व्यापार युद्ध अमेरिकी अर्थव्यवस्था को भी प्रभावित कर सकता है, क्योंकि आयातित सामानों की कीमतें बढ़ेंगी। क्या यह तनाव और देशों को इसमें शामिल करेगा, यह देखना बाकी है।