Cyber Crime : साइबर ठगी का अनोखा खेल, फर्जी म्युल अकाउंट से काले धन की उड़ान, 5 गिरफ्तार...

- Rohit banchhor
- 21 Mar, 2025
कोतवाली पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है।
Cyber Crime : सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में पुलिस ने एक सनसनीखेज साइबर अपराध का भंडाफोड़ किया है, जिसमें फर्जी म्युल अकाउंट्स के जरिए काले धन को सफेद करने का नया खेल सामने आया है। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को हिरासत में लिया है, जो एक सुनियोजित तरीके से फर्जी बैंक खातों का इस्तेमाल कर अवैध धन को वैध बनाने में जुटे थे।
Cyber Crime : जांच से पता चला है कि ये आरोपी म्युल अकाउंट नामक तकनीक का सहारा ले रहे थे। इसमें फर्जी पहचान पत्रों के जरिए बैंक खाते खोले जाते थे, जिनका उपयोग काले धन को ट्रांसफर करने और उसे वैध दिखाने के लिए किया जाता था। अब तक की जांच में 2 लाख 10 हजार रुपये के फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है, लेकिन पुलिस को शक है कि यह रकम महज हिमशैल की नोक हो सकती है।
Cyber Crime : सूत्रों के मुताबिक, आगे की पड़ताल में यह आंकड़ा करोड़ों तक पहुंच सकता है। कोतवाली पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है।