CG Suspended : पुलिस हिरासत से दुष्कर्म के आरोपी हथकड़ी समेत फरार, तीन आरक्षक निलंबित
CG Suspended : जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में पुलिस विभाग की गंभीर चूक सामने आई है, जहां दुष्कर्म मामले में लंबे समय से फरार महावीर कंवर पुलिस हिरासत से हथकड़ी के बावजूद फरार हो गया। आरोपी पिछले तीन वर्षों से फरार था और हाल ही में पुलिस की गिरफ्त में आया था। इस घटना ने प्रदेश के लॉ एंड ऑर्डर सिस्टम और पुलिस कस्टडी प्रबंधन पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
CG Suspended : सूत्रों के अनुसार, आरोपी को रविवार को स्थानीय न्यायालय में पेश किया गया था। जेल वारंट प्रोसेस पूरा होने के बाद उसे जेल भेजने की तैयारी चल रही थी, लेकिन इसी दौरान हिरासत में सुरक्षा में चूक हुई और वह मौके से भाग निकला। घटना की गंभीरता इस बात से भी बढ़ गई कि आरोपी के हाथों में फरार होते समय हथकड़ी लगी हुई थी। आरोपी के फरार होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और थानों में अलर्ट जारी कर दिया गया। रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन और मुख्य मार्गों पर नजर रखी जा रही है, जबकि सीमा और वन क्षेत्रों में खोज अभियान भी तेज कर दिया गया है।
CG Suspended : पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तीन आरक्षकों को सस्पेंड कर दिया है और नगर सैनिक सहित अन्य संबंधित अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है। SP ने कहा कि इस तरह की लापरवाही किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

