CG News : नशे में धुत युवकों ने भगवानों की मूर्तियों के साथ की अभद्रता, वीडियो वायरल, हिंदू संगठनों में रोष

- Rohit banchhor
- 11 Aug, 2025
यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के नवागांव स्थित ईशान वन का बताया जा रहा है।
CG News : कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से एक आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवक धार्मिक मूर्तियों के साथ अशोभनीय हरकतें करते नजर आ रहे हैं। यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के नवागांव स्थित ईशान वन का बताया जा रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक बिना शर्ट के प्रभु श्रीराम और भगवान हनुमान की प्रतिमाओं के साथ अशालीन व्यवहार कर रहा है। वह न केवल मूर्तियों से छेड़छाड़ करता है, बल्कि बाद में उन्हें थप्पड़ भी मारते हुए दिख रहा है। इस दौरान उसके अन्य साथी भी इस कृत्य में शामिल नजर आते हैं और कैमरे के पीछे से हंसते हुए वीडियो रिकॉर्ड कर रहे हैं।
इस घटना के सामने आने के बाद हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश फैल गया है। संगठनों ने आरोप लगाया है कि वीडियो में दिखाई दे रहे युवक कोण्डागांव जिले के आलोर गांव के निवासी महेश कोर्राम, शिवलाल, लोचन, संजीव मरकाम और उनके कुछ अन्य साथी हैं। संगठनों का कहना है कि इस आपत्तिजनक व्यवहार में तीन से चार युवक प्रत्यक्ष रूप से शामिल हैं जबकि अन्य लोग वीडियो बना रहे थे।
हिंदू संगठनों ने इस कृत्य की कड़ी निंदा करते हुए प्रशासन से सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। उनका कहना है कि यदि दोषियों को समय रहते दंडित नहीं किया गया तो ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति की आशंका बनी रहेगी