Breaking News
:

CG News : मंत्री बनने के बाद ओमप्रकाश चौधरी प्रथम बार पंहुचे एजुकेशन सिटी जावंगा, किया विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं का अवलोकन

CG News

एजुकेशन सिटी जावंगा के विभिन्न संस्थाओं का अवलोकन किया।

CG News : फकरे आलम, बचेली। दंतेवाड़ा में बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक के बाद 19 नवम्बर 2024 को मंत्री बनने के बाद अपने पहले प्रवास पर एजुकेशन सिटी जावंगा पहुंचे वित्त मंत्री ओम प्रकाश चौधरी ने एजुकेशन सिटी जावंगा के विभिन्न संस्थाओ कन्या शिक्षा परिसर, आस्था विद्या मंदिर, सक्षम, केजीबीव्ही का अवलोकन किया। अवगत हो कि वित्त मंत्री ओम प्रकाश चौधरी, बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक के लिए वस्तर के चित्रकोट पहुंचे थे, बैठक उपरां बस्तर में अन्य कार्यक्रम में उपस्थिति के बाद मां दंतेवश्वरी के दर्शन के लिए दंतेवाड़ा जाते हुए एजुकेशन सिटी जावंगा के विभिन्न संस्थाओं का अवलोकन किया।


CG News : जैसे ही वित्त मंत्री के पहुंबने की खबर एजुकेशन सिटी को मिली तो सभी संस्थाओं में खुशी की लहर दौड़ उठी, सभी संस्थाओं ने मंत्री जी के स्वागत की तैयारी करने लगे। विदित हो कि एजुकेशन सिटी के निर्माण अवधि में तत्कालिन कलेक्टर रहे ओम प्रकाश चौधरी ने एजुकेशन सिटी नावंगा के कल्पना को मूर्तरूप दिया और अपनी दूरगामी सोब से एजुकेशन सिटी को संवारा था।



CG News : अपने पहले प्रवास पर पहुंचे वित्त मंत्री ने सर्व प्रथम कन्या शिक्षा परिसर पहुंचकर संस्था को देखा इस दौरान बच्चों एवं शिक्षकों से चर्चा किया, इस दौरान बच्चों मंत्री जी से शिक्षकों की मांग के साथ कम्प्यूटर सेट, स्पोर्टस ड्रेस, टाटा मैजिक वाहन, कला मंच एवं नर्सिंग कॉलेज की मांग रखी इसके बाद आस्था विद्या मंदिर में बच्चों एवं शिक्षकों से चर्चा कर संस्था का अवलोकन किया इस दौरान बच्चों ने ब्रीडी प्रिंटर, खेल सामग्री, खेल शिक्षक, कम्प्यूटर सेट, सभी कक्षाओं में स्मार्ट यूनिट, टाटा मैजिक वाहन, स्टॉफ नर्स, म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट, कामर्स की कक्षा की मांग की गई इसके पश्चात कन्या हायर सेकेण्डरी गीदम पहुंचे वित्त मंत्री से बच्चों ने होम निर्माण, कम्प्यूटर सेट एवं कला मंच की मांग की।


CG News : सश्चम पहुंचकर वित्त मंत्री ओम प्रकाश बौधरी ने दिव्यांग बच्यों से उनका ताल जाना और उनसे बात की इस दौरान बच्चों ने मंत्री के समक्ष अपनी बातें रखी और कुछ बच्चों ने गीत प्रस्तुत किया जिस पर मंत्री जी ने बच्चों को सराहा इसके चाद वित्त मंत्री ने केजीचीकी के अवलोकन पश्चात घुड़सवारी कार्यक्रम के संबंध में जाना और कार्यक्रम सराहा और छात्र-छात्राओं के किये गये मांग को तत्काल पूर्ण करने निर्देशित किया।


CG News : एजुकेशन सिटी के अवलोकन के दौरान कलेक्टर दंतेवाड़ा मयंक चतुर्वेदी, जिला पंचायत सीईओ जयंत नाहटा, जिला मिशन समन्वयक हरीश गौतम, सहायक परियोजना समन्वयक राजेन्द्र पाण्डेय, खण्ड शिक्षा अधिकारी एस. रफिक, खण्ड स्त्रोत समन्वयक जितेन्द्र बौहान सहित विभिन्न अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

Popular post

Live News

Latest post

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us