CG Crime : सुहेला मेला हत्या कांड का हुआ पर्दाफाश, 2 अपचारी बालक समेत 7 गिरफ्तार

CG Crime : बलौदाबाजार। सुहेला मेला स्थल के पास हुई सनसनीखेज हत्या का राज आखिरकार खुल गया है। पुलिस ने इस मामले में 2 अपचारी बालक सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक की पहचान गोपाल साहू निवासी ग्राम मुड़पार, थाना हथबंद के रूप में हुई थी।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों ने मेला के दौरान पहले एक अन्य व्यक्ति से विवाद कर मारपीट की थी। इसके बाद जब गोपाल साहू ने आरोपियों का पीछा किया तो वे शांति देवी स्कूल के पीछे सुनसान मैदान की ओर भाग गए। यहां सभी आरोपियों ने मिलकर गोपाल को पकड़ा और बेरहमी से पिटाई करने के बाद चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी।
घटना का खुलासा पुलिस की कड़ी पूछताछ, सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्यों और 100 से अधिक गवाहों के बयान के आधार पर हुआ। आरोपियों ने पूछताछ में अपराध स्वीकार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में लक्ष्य ठाकुर उर्फ लक्की 19 वर्ष, ठाकुर पाल 20 वर्ष, समीर वर्मा 18 वर्ष, रोशन यादव 23 वर्ष, निखिल ध्रुव 19 वर्ष और दो अपचारी बालक शामिल हैं।
आज सभी आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस का कहना है कि मेला के दौरान असामाजिक गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही थी, जिसके चलते आरोपियों तक पहुंचने में सफलता मिली।