Bihar Election Politics: अविमुक्तेश्वरानंद की बिहार चुनाव में एंट्री! NDA-BJP में खलबली, मोदी के खिलाफ पहले भी उतार चुके हैं प्रत्याशी…

Bihar Election Politics: पटना। भारत में साधु-संत राजनीति में दखल रखते हैं, कुछ तो सीधे चुनाव में भी उतर चुके हैं, लेकिन पहली बार शंकराचार्य के पद पर विराजमान व्यक्ति ने पूरे राज्य में चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने गौरक्षा के मुद्दे पर सरकार के खिलाफ बिहार की 243 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है।
Bihar Election Politics: शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद इससे पहले वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ प्रत्याशी उतार चुके हैं। उस समय भी उनका मुद्दा गौ हत्या ही था। 2014 के चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो प्रमुख मुद्दे उठाए थे, उसमें से एक गौ हत्या भी था। अविमुक्तेश्वरानंद के अनुसार सत्ता में आने के बाद भाजपा ने गौ हत्या रोकने के लिए प्रभावी तरीके से काम नहीं किया।
Bihar Election Politics: क्या बोले शंकराचार्य? बिहार की राजधानी पटना पहुंचे शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि गौ माता की रक्षा के लिए बिहार की सभी सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार खड़ा करेंगे। उन्होंने गौ-हत्या रोकने के लिए सभी राजनीतिक दलों के चौखट के चक्कर काटे, लेकिन कहीं से भी उन्हें माकूल जवाब नहीं मिला। इसलिए अब वे वोटरों के पास सीधे जाएंगे। उन्होंने बताया कि बिहार में गौ मतदाता संकल्प यात्रा निकाल रहे हैं। इस यात्रा के तहत वे बिहार के सभी जिला मुख्यालयों का भ्रमण करेंगे।