साल के पहले दिन भोपाल कलेक्टर का एक्शन, ग्रामीण अंचलों में दौरे पर निकले, अनुपस्थित मिले डॉक्टरो को नोटिस

भोपाल। नए साल के पहले दिन भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह एक्शन में नजर आए उन्होंने भोपाल के ग्रामीण अंचलों का दौरा कर अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों के खिलाफ एक्शन लिया। भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने गुनगा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान ड्यूटी से 2 डॉक्टर गैरहाजिर पाए गए, जिनमें डॉ. मेघ सक्सेना और डॉ. नीतू राजोरिया शामिल थे।
कलेक्टर ने दोनों डॉक्टरों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद कलेक्टर ने आंगनवाड़ी केंद्र का दौरा किया और वहां के बच्चों से उनकी समस्याओं के बारे में बातचीत की। आंगनवाड़ी केंद्र की पेयजल टंकी को नल-जल योजना से जोड़ने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए गए। इस दौरे के दौरान कलेक्टर सिंह ने बैरसिया क्षेत्र में अपनी सक्रियता दिखाई और जरूरी सुधार कार्यों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।