Bamleshwari Temple Dongargarh : नवरात्रि पर डोंगरगढ़ मेले के लिए रेलवे की स्पेशल ट्रेनें 30 मार्च से, एक्सप्रेस ट्रेनों का भी ठहराव

- Pradeep Sharma
- 26 Mar, 2025
Bamleshwari Temple Dongargarh : 30 मार्च से 6 अप्रैल तक चलने वाले चैत्र नवरात्रि के अवसर पर डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी मंदिर दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की है। इस दौरान अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन, कुछ
बिलासपुर/रायपुर। Bamleshwari Temple Dongargarh : 30 मार्च से 6 अप्रैल तक चलने वाले चैत्र नवरात्रि के अवसर पर डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी मंदिर दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की है। इस दौरान अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन, कुछ ट्रेनों का विस्तार और अस्थायी ठहराव की सुविधा प्रदान की जाएगी।
Bamleshwari Temple Dongargarh : इसके तहत गोंदिया-दुर्ग-गोंदिया मेमू (68742/68741) को रायपुर तक विस्तारित किया गया है। रायपुर-डोंगरगढ़-रायपुर मेमू (68729/68730) को गोंदिया तक विस्तारित किया गया है। डोंगरगढ़-दुर्ग-डोंगरगढ़ मेमू (08709/08710) विशेष ट्रेन चलाई जाएगी, साथ ही दुर्ग-रायपुर-दुर्ग मेमू (08701/08702) विशेष ट्रेन भी चलाई जाएगी।
Bamleshwari Temple Dongargarh : इन ट्रेनों का अस्थायी ठहराव
बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस (20843/20844), बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस (20845/20846), बिलासपुर-चेन्नई एक्सप्रेस (12851/12852), बिलासपुर-पुणे एक्सप्रेस (12849/12850) एवं रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस (12772/12771) अस्थायी रूप से रायपुर से गोंदिया के बीच मेमू ट्रेनों को बहाल किया गया है। इनमें रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू (68721), डोंगरगढ़-रायपुर मेमू (68723), गोंदिया-रायपुर मेमू (68724), रायपुर-गोंदिया मेमू (68729) तथा डोंगरगढ़-रायपुर मेमू (68730) शामिल हैं।
Bamleshwari Temple Dongargarh : इन ट्रेनों में अतिरिक्त अस्थायी कोच की सुविधा
बिलासपुर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस (12855), नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-कोरबा एक्सप्रेस (18240), कोरबा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस (18239) तथा नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस (12856)।