Breaking News

मुंबई इंडियंस के ‘फ्लॉपमैन रोहित शर्मा से क्या छीन जाएगी टीम इंडिया की कमान? IPL में ख़राब प्रदर्शन ने बढ़ाई टेंशन

मुंबई: आईपीएल के इस सीजन में मुंबई इंडियन्स का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है. ऐसे में टीम के कप्तान रोहित शर्मा सवालों के घेरे में आ गए हैं. रोहित शर्मा के प्रदर्शन की कड़ी आलोचना की जा रही है.अगर देखा जाये तो रोहित इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में मुंबई इंडियंस (MI) के लिए ‘फ्लॉपमैन’ बनकर रह गए हैं.

रोहित शर्मा ने आईपीएल 2022 में अबतक 12 मुकाबलों में 18.16 के एवरेज से 216 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित का स्ट्राइक रेट 125.28 और बेस्ट स्कोर 43 रन रहा है. मतलब रोहित इस सीजन में एक अर्धशतक तक नहीं जड़ पाए हैं, जिससे उनके खराब फॉर्म का अंदाजा लगाया जा सकता है.

मौजूदा सीजन में रोहित शर्मा का बैटिंग एवरेज (18.16) आईपीएल में उनका अब तक का सबसे खराब एवरेज है. इससे पहले आईपीएल 2017 में रोहित शर्मा ने 17 मुकाबलों में महज 23.78 की औसत से 333 रन बनाए थे. वहीं, 2018 के सीजन में रोहित शर्मा ने 14 मैचों में 23.83 की औसत से 286 रनों का योगदान दिया था.

 

read more: Banana benefits: केला खाने के ढ़ेरों हैं फायदे, शादीशुदा मर्दों के लिए… जानिए सेवन करने की विधि

आईपीएल के मौजूदा सीजन में रोहित शर्मा का कप्तानी रिकॉर्ड भी शर्मसार करने वाला है. रिकॉर्ड पांच बार की आईपीएल चैम्पियन मुंबई इंडियंस ने अब तक 12 मुकाबले खेले हैं और उसे महज तीन मुकाबलों में जीत मिली है. वहीं, 9 मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है.

आईपीएल के इतिहास में मुंबई इंडियंस ने पहली बार एक सीजन में नौ मुकाबले गंवाए हैं. मुंबई इंडियंस को इससे पहले 2009, 2014 और 2018 के आईपीएल सीजन में आठ-आठ मुकाबलों में हार मिली थी. जबकि 2012, 2016 और 2021 के सीजन में उसे 7-7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था.

टी20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत में अब लगभग पांच महीने का समय बचा हुआ है. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा का फॉर्म टीम इंडिया की चिंताए बढ़ा सकता है. वैसे भी भारतीय टीम कई सालों से आईसीसी खिताब नहीं जीत पाई है, जिसके चलते फैन्स रोहित ब्रिगेड से इस सूखे को खत्म करने की उम्मीद कर रहे हैं. भारतीय टीम अपने टी20 विश्व अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच से करेगी.‌