Breaking News

ग्राम कुल्हारदोह से शुरू हुआ विधायक का गंवई बईठका कार्यक्रम,ग्रामीणों के बीच बैठकर सुनी समस्याएं एवं किया निराकरण

हरदीप छाबड़ा, मोहला मानपुर चौकी: मोहला मानपुर के विधायक एवम संसदीय सचिव छ ग शासन इंद्रशाह मंडावी क्षेत्र के आखिरी व्यक्ति तक पहुंचने के उद्देश्य से, अंतिम से अंतिम घरों तक शासन की योजनाओं को पहुंचाने के लिए एवम उसके सफल क्रियान्वयन के जानकारी के लिए लोगो से गोठ बात करने के लिए गंवई बईठका कार्यक्रम के तहत गांव गांव जा रहे है।
इसी तारतम्य में गंवई बईठका का पहला कार्यक्रम कुल्हारदोह में हुआ जहां संसदीय सचिव ने ग्रामीणों के साथ गंवई बईठका कर उनसे क्षेत्र के समस्या समाधान, विकास कार्य प्रगति, शासन की योजनाओं का सफल क्रियान्वयन की प्रगति के संबंध में चर्चा परिचर्चा किए। गांव की समस्याओं को प्रमुखता से सुना एवं त्वरित अधिकारियों को निर्देशित किया। विधायक ने ग्रामीणों के मांग पर कुल्हारदोह (झेलोपारा) में सामुदायिक भवन निर्माण का घोषणा किया। उन्होंने यह भी बताया कि अब
गंवई बईठका कार्यक्रम के माध्यम से लगातार गांव गांव लोगो तक पहुंचाना है।
इस अवसर पर सरपंच कुल्हारदोह कमलेश्वरी सोरी, रामदेव मंडावी, महामंत्री द्वय संजय जैन, राजेंद्र जुरेशिया, दिलीप जुरेशिया, चिम्मन मंडावी, अब्दुल खालिक, मीना मांझी, लता साव, नगीना साहू, दीपा साहू एवम सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।