Breaking News

NewsPlus 21 की खबर का असर : 14 करोड़ के लोन फर्जीवाड़े के मामले में ओवरसीज बैंक के तत्कालीन बैंक प्रबंधन समेत 180 कर्जदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

रायपुर। इंडियन ओवरसीज बैंक से 14 करोड़ 56 लाख की धोखाधड़ी के मामले में बैंक प्रबंधन और 4 दलालों के खिलाफ FIR दर्ज करने के बाद बैंक प्रबंधन ने उन 180 ग्राहकों के खिलाफ भी अपराध दर्ज करा दिया गया है, जिन्हें ऋण दिया गया था। बैंक के नए प्रबंधक द्वारा इस मामले की जांच के दौरान अनेक गंभीर खामियां मिली, जिसके बाद 14 करोड़ के फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। बता दें कि कल ही NewsPlus 21 ने “180 किसानों के खाते से 14 करोड़ रुपए पार , बैंक मैनेजर ने किया फर्जीवाड़ा , पढ़े पूरी खबर” हेडलाइन से इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था , उसके बाद मामले को संज्ञान को लेकर बेमेतरा इंडियन ओवरसीज बैंक प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है।

पढ़ें पूरी खबर : 180 किसानों के खाते से 14 करोड़ रुपए पार , बैंक मैनेजर ने किया फर्जीवाड़ा , पढ़े पूरी खबर