Breaking News
:

एल बी संवर्ग के शिक्षक क्रमोन्नति के लिए नियोक्ता को देंगे आवेदन

एल बी संवर्ग

बागबाहरा : छग टीचर्स एसोसिएशन के ब्लॉक बागबाहरा  अध्यक्ष विनोद यादव एवम महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष दमयंती कौशिक ने छत्तीसगढ़ शासन से शिक्षक एल बी संवर्ग को प्रथम नियुक्ति तिथि को आधार मानते हुए भूतलक्षी प्रभाव से समयमान एवम क्रमोन्नत वेतनमान प्रदान करने की मांग की है। एसोसिएशन के ब्लॉक अध्यक्ष विनोद यादव एवम महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष दमयंती कौशिक ने संयुक्त रूप से कहा कि छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन प्रारम्भ से ही समयमान एवम क्रमोन्नत वेतनमान के लिए संघर्ष करती रही है और लंबे संघर्ष के उपरांत बिलासपुर हाईकोर्ट के डबल बेंच ने इस पर मुहर भी लगा दी है। 

उन्होंने कहा  कि शिक्षिका सोना साहू के प्रकरण में बिलासपुर हाईकोर्ट में डबल बेंच के फैसले के आधार पर शिक्षक एलबी संवर्ग के समस्त सहायक शिक्षक,प्रधानपाठक प्राथमिक शाला ,शिक्षक एवम व्याख्याताओं को जिनकी सेवा 10 वर्ष पूर्ण हो चुकी है। उन्हें समयमान वेतनमान /क्रमोन्नत वेतनमान का लाभ तत्काल प्रदान किया जाना चाहिए।

शिक्षक एल बी संवर्ग को प्रथम नियुक्ति को आधार मानकर पूर्व सेवा की गणना पंचायत विभाग एवम शिक्षा विभाग की सेवावधि को जोड़ते हुए 1998 से 2007 तक की सेवावधि हेतु प्रथम समयमान/क्रमोन्नत वेतनमान,2008 से 2017 तक कि सेवावधि हेतु द्वितीय समयमान/क्रमोन्नत वेतनमान के अनुक्रम में समस्त सहायक शिक्षक,प्रधानपाठक प्राथमिक शाला ,शिक्षक एवम व्याख्याताओं एल बी संवर्ग को प्रथम नियुक्ति तिथि से 10 वर्ष की सेवावधि के गुणांक में समयमान/क्रमोन्नत वेतनमान का लाभ दिया जाये। हजारो शिक्षको का संविलियन के पूर्व एवम संविलियन के पश्चात की सेवा को मिलाकर 10 वर्ष पूर्ण होने पर प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा की गणना कर समयमान/क्रमोन्नत वेतनमान का निर्धारण कर लाभ दिया जाए।


विधानसभा चुनाव 2023 के  जनघोषणापत्र के अनुसार शिक्षक एलबी संवर्ग को क्रमोन्नत/समयमान वेतनमान देने का वादा मोदी की गारंटी के तहत किया गया है। अतः छत्तीसगढ़ शासन शीघ्र ही शिक्षक एलबी संवर्ग को क्रमोन्नत /समयमान वेतनमान प्रदान कर वादा निभाये। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश प्रचारमंत्री केशवराम साहू,जिलाध्यक्ष नारायण चौधरी जिला संयोजक लालजी साहू ब्लॉक सचिव मनीष अवसरिया, कोषाध्यक्ष देवेंद्र चन्द्राकर, कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष घनश्याम चक्रधारी ने समस्त शिक्षको से आह्वान किया है कि अभी इस मसले पर कोर्ट केस के लिए जल्दबाजी न करे और प्रदेश के सभी सहायक शिक्षक, प्रधानपाठक प्राथमिक शाला, शिक्षक एवम व्याख्याता आगामी 24 ,25 एवम 26 सितंबर 2024 को पंचायत विभाग एवम शिक्षा विभाग के पूर्व एवम वर्तमान नियोक्ता को क्रमोन्नत वेतनमान / समयमान वेतनमान  का लाभ दिए जाने ज्ञापन सौपने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।एसोसिएशन की मांग पर शिक्षा विभाग ने रिवाइज्ड एल पी सी जारी करने हेतु पंचायत विभाग को पत्र लिखा था। अतः शीघ्र ही पंचायत विभाग समयमान/क्रमोन्नत वेतनमान का निर्धारण कर रिवाइज्ड एल पी सी जारी कर अपने अपने विभाग के हिस्से की राशि समायोजित कर शिक्षक एल बी संवर्ग स्वत्वों के शीघ्र भुगतान करें।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us