Breaking News
:

बीएसपी कॉलेज का विशेष शिविर शुरू, समाज सेवा की दिशा में कदम

बीएसपी कॉलेज

घरघोड़ा: डॉ. भंवर सिंह पोर्ते महाविद्यालय घरघोड़ा द्वारा "राष्ट्रीय सेवा योजना" के अंतर्गत एक विशेष शिविर का आयोजन ग्राम नावापारा (टेंडा) में 16 से 22 दिसंबर 2024 तक किया गया है। यह शिविर शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुशील कुमार एक्का और जिला संगठक भोजराम पटेल के मार्गदर्शन में आयोजित हो रहा है। शिविर का उद्घाटन 16 दिसंबर को हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि उर्मिला सनत राठिया (सरपंच) और विशिष्ट अतिथियों घनश्याम गुप्ता (ग्राम पटेल) तथा मुकुतराम गुप्ता (शाला विकास समिति अध्यक्ष) ने दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना के साथ शुरुआत की।







इस अवसर पर मां सरस्वती और स्वामी विवेकानंद के तैलचित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम अधिकारी एस. एल. साहू ने मंच संचालन करते हुए उपस्थित सभी अतिथियों और गणमान्य नागरिकों को "राष्ट्रीय सेवा योजना" के उद्देश्यों, दैनिक गतिविधियों और परियोजना कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि एकीकृत बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग और पशुपालन विभाग घरघोड़ा के साथ मिलकर इस शिविर में बौद्धिक परिचर्चाओं का आयोजन किया जाएगा। मुख्य अतिथि उर्मिला सनत राठिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि "राष्ट्रीय सेवा योजना" के तहत कार्य कर रहे छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस शिविर के आयोजन से समाज सेवा में योगदान देने का यह एक अच्छा अवसर है। उन्होंने हर संभव सहयोग देने का वादा किया।








अध्यक्ष अरुण कुमार पंडा ने स्वच्छता और सेवा भाव पर जोर देते हुए इसे राष्ट्रीय स्तर पर एक स्वच्छता अभियान के रूप में प्रस्तुत किया और सभी से स्वच्छ भारत और स्वच्छ समाज निर्माण की भावना को जागृत करने की अपील की। उन्होंने कहा कि एन.एस.एस. इस दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। इस उद्घाटन कार्यक्रम में महाविद्यालय के विजय डनसेना (सदस्य), प्राध्यापक अजय कुमार मिश्रा, राम सूर्यवंशी, चंद्रकांति साव, मोनिका लकड़ा और दुर्गेश स्वर्णकार की उपस्थिति रही। महाविद्यालय के प्राचार्य ने इस अवसर पर सभी अतिथियों और ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया। यह शिविर सात दिनों तक चलेगा और इसमें विभिन्न सामाजिक और विकासात्मक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, जिससे ग्रामीणों को समाज सेवा और स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा।

Popular post

Live News

Latest post

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us