Breaking News

Indira Gandhi Agricultural University: धान के जर्मप्लाज्म संग्रहण के लिए इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर को राष्ट्रीय अवार्ड

नई दिल्ली/रायपुर। Indira Gandhi Agricultural University: इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर को 59वें राष्ट्रीय धान कार्यशाला में कृषि विश्वविद्यालय को धान के जर्मप्लास्म, संग्रहण, संरक्षण और इनका प्रजनक कार्यक्रम में बेहतर उपयोग के लिए विशेष अवार्ड दिया गया।

 

Indira Gandhi Agricultural University: कार्यक्रम में डॉ टीआर शर्मा उप महानिदेशक, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, डॉ आरएम सुंदरम निदेशक भारतीय धान अनुसंधान केंद्र, हैदराबाद एवं डॉ एके सिंह, निदेशक पूसा अनुसंधान केंद्र नई दिल्ली द्वारा इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर कुलपति डॉ गिरीश चंदेल विभाग अध्यक्ष पौध प्रजनन विभाग डॉ दीपक शर्मा और समस्त धान वैज्ञानिकों को सम्मानित किया गया।

 

 

Indira Gandhi Agricultural University: बता दें कि इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुरमें धान का विश्व में दूसरा सबसे बड़ा 23250 धान किस्मों का संग्रहण मौजूद है। विश्विद्यालय के सहयोग से पौधा किस्म संरक्षण और किसान अधिकार प्राधिकरण, नई दिल्ली किसानों की भारत में दूसरे सबसे ज्यादा किस्मों के पंजीकरण सर्टिफिकेट मिल चुके हैं।

 

 

Indira Gandhi Agricultural University: इसके अलावा विश्वविद्यालय द्वारा धान की नई किस्मों का विकास उत्परिवर्तन प्रजनक विधि , स्पीड ब्रीडिग और स्मार्ट ब्रीडीग मैं जर्म प्लास्म के बेहतर उपयोग द्वारा नई किस्मों का विकास किया जा रहा है। वर्तमान में धान के जनन द्रव्य से प्रथम रोग प्रतिरोधक औषधीय धान एवं केंसर सैप्रेसिव किस्म संजीवनी को राज्य किस्म समिति द्वारा रिलीज किया गया है।