Breaking News
Lok Sabha Election 2024
Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024 : छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण में 7 सीटों पर वोटिंग कल, मतदान दलों को किया जा रहा रवाना…

 

Lok Sabha Election 2024 : रायपुर। छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण के मतदान को लेकर तैयारियां पूरी हो गई है। 7 मई को 7 सीटों के लिए मतदान होना है। जिसके लिए 15 हजार 701 मतदान केंद्रों में वोट डालें जाएंगे। इसके लिए सभी मतदान दलों को रवाना किया जा रहा है। वहीं सुरक्षा बलों की 202 कंपनियों को तैनात की गई है।

 

Lok Sabha Election 2024 : बता दें कि 1,072 संवेदनशील और 52 अति संवेदनशील मतदान केंद्र है। हालांकि निर्वाचन आयोग 7,887 मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग करेगा। शांतिपूर्ण चुनाव के लिए 202 सीआरपीएफ और आईटीबीपी की कंपनियां भी तैनात की है। इसके अलावा पुलिस बलों की भी तैनाती की जाएगी। 7 लोकसभा सीटों में एक करोड़ 39 लाख से अधिक मतदाता मतदान करेंगे। 3 लाख 98 हजार युवा मतदाता पहली बार वोट डालने वाले हैं।

 

Lok Sabha Election 2024 : साथ ही रायपुर और बिलासपुर लोकसभा में 3 बैलेट यूनिट का उपयोग किया जाएगा। 7 लोस के 18 जिलों में 382 शेडो मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे। वहीं 7 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए जिले के सातों विधानसभा क्षेत्र में कुल 1907 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। इनमें 38 सहायक मतदान केंद्र शामिल है। कुल मतदान केंद्रों में शहर में 1144 एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 763 मतदान केंद्र बनाए जा रहे हैं। इन सभी मतदान केंद्रों में मतदान के लिए तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है।