Breaking News
सेंट्रल बैंक
सेंट्रल बैंक

20 दिनों से बिना ब्रांच मैनेजर के संचालित हो रहा सेंट्रल बैंक

 

सौरभ थवाईत सक्ती/बाराद्वार: बाराद्वार, नगर में संचालित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया मैं पिछले 20 दिनों से बैंक मैनेजर नहीं है इसके कारण खाताधारको को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है बैंक में मैनेजर नहीं होने के कारण जहां नया खाता नहीं खुल पा रहा है वहीं व्यापारियों का लेन देन भी प्रभावित हो रहा है इससे किसानों केसीसी के काम ठप पड गए हैं लोन से संबंधित कोई भी काम नहीं हो पा रहे है जिस पर बैंक के उच्चाधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं.

 

 

8 माई को बाराद्वार सेंट्रल बैंक के ब्रांच मैनेजर सुबोधी तिउ का स्थानांतरण बैलाडीलाऔ कर दिया गया था लेकिन उसके स्थान पर अभी तक नए मैनेजर नहीं आए हैं जिससे बैंक बिना मैनेजर के ही संचालित हो रहा है बैंक में नया काम नहीं होने के कारण ग्राहकों की भिड लगी रहती है बैंक में ग्राहकों को बड़ी राशि का लेनदेन नहीं होने व नया खाता नहीं खुल पाने के कारण ग्राहकों को खाली हाथी लौटना पड़ रहा है जिससे खाताधाको आक्रोश व्याप्त है.