Breaking News
IPS Prabhat appointed DG of NSG
IPS Prabhat appointed DG of NSG

IPS Prabhat appointed DG of NSG: NSG प्रमुख का ऐलान, IPS नलिन प्रभात बने एनएसजी के नए डायरेक्टर जनरल

IPS Prabhat appointed DG of NSG: नई दिल्ली: भारत सरकार ने आज शुक्रवार को आंध्र प्रदेश कैडर के 1992 बैच के IPS अधिकारी नलिन प्रभात को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) का नया डायरेक्टर जनरल नियुक्त किया है. कार्मिक मंत्रालय ने इसका आदेश जारी कर दिया है.

IPS Prabhat appointed DG of NSG
 

IPS Prabhat appointed DG of NSG: नलिन प्रभात आंध्र प्रदेश कैडर के 1992 बैच के आईपीएस अफसर हैं. प्रभात वर्तमान समय में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में अतिरिक्त महानिदेशक के पद पर कार्यरत हैं.

IPS Prabhat appointed DG of NSG: जानकारी के मुताबिक नलिन प्रभात 31 अगस्त 2028 को रिटायर हो रहे है. नियुक्ति समिति (ACC) ने उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख तक की अवधि के लिए एनएसजी के महानिदेशक के रूप में उनकी नियुक्ति को मंजूरी दी है. जानकारी हो कि, नलिन प्रभात राष्ट्रपति पदक से सम्मानित हो चुके है.

 

IPS Prabhat appointed DG of NSG: आपको बता दें, भारत के आतंकवाद-रोधी बल को “एनएसजी” और ‘‘ब्लैक कैट्स’’ के नाम से भी जाना जाता है. इसकी स्थापना साल 1984 में हुई थी.

nsg