Breaking News
CG News

CG News: नक्सलियों ने फिर मचाया उत्पात, दो मोबाइल टॉवर पर लगाई आग

 

CG News: बीजापुर। बस्तर में नक्सलियों ने फिर जमकर उत्पात मचाया है. नक्सलियों ने दो मोबाइल टॉवर को आग के हवाले किया है. बीजापुर जिले के ग्राम पंचायत कांदुलनार में स्थित दो टॉवर को आग के हवाले कर दिया है. घटना मोदकपाल थाना क्षेत्र का है. नक्सलियों ने बीते दिनों आवापल्ली-उसूर मार्ग को खोदकर बैनर, पोस्टर रास्ते लगाकर मार्ग को अवरुद्ध किया था.