Breaking News
:

CG News : सस्ता सीमेंट देने के नाम पर ₹8.80 लाख की ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार, चौंकाने वाला फर्जीवाड़ा उजागर

Chhattisgarh Cement Scam – Two arrested for ₹8.80 lakh fraud under pretext of cheap cement

छत्तीसगढ़ में सस्ते दामों पर सीमेंट देने का झांसा देकर ₹8.80 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह ठगी व्यापारियों को निशाना बनाकर की गई थी। मामले की जांच जारी है।

CG News : रायपुर। राजधानी रायपुर में साइबर क्राइम के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। सस्ते दामों पर अल्ट्राटेक सीमेंट बेचने का झांसा देकर 8.80 लाख रुपये की ठगी करने वाले दो आरोपियों, अजय सिंह और सुजीत सिंह को उत्तर प्रदेश और बिहार से गिरफ्तार किया गया है। रायपुर की साइबर सेल ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।


बता दें कि यह मामला रायपुर के अवंति विहार निवासी भारत भूषण गुप्ता 41 वर्ष की शिकायत से सामने आया। उन्होंने तेलीबांधा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि गूगल विज्ञापनों के जरिए सस्ते दामों पर अल्ट्राटेक सीमेंट बेचने का लालच देकर उनसे 8.80 लाख रुपये की ठगी की गई। शिकायत के आधार पर साइबर सेल ने मामला दर्ज किया और जांच शुरू की। जांच में पता चला कि ठगों ने पीड़ित को फर्जी विज्ञापनों के जरिए झांसे में लिया और पैसे ट्रांसफर करवाए।


पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी अजय सिंह 30 वर्ष निवासी रूखाला यूपी ठगी की रकम को पहले म्यूल बैंक खातों (फर्जी खातों) में जमा करवाता था और फिर उसे अपने खातों में ट्रांसफर करता था। वहीं, दूसरा आरोपी सुजीत सिंह 43 वर्ष निवासी बिहार इन म्यूल खातों के एटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर गुवाहाटी, सिलचर, अगरतला और पटना जैसे शहरों में विभिन्न स्थानों से नकदी निकालता था। इस सुनियोजित तरीके से दोनों ने मिलकर ठगी की रकम को इधर-उधर कर पीड़ित को चपत लगाई। साइबर सेल ने तकनीकी साक्ष्यों और कॉल डिटेल्स के आधार पर दोनों आरोपियों को उत्तर प्रदेश और बिहार से गिरफ्तार किया है।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us