CG Crime : अंधेकत्ल की गुत्थी सुलझी, पति ने भतीजे के साथ मिलकर पत्नी को उतारा मौत के घाट, जानें क्या है वजह...

- Rohit banchhor
- 01 Sep, 2024
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि 7-8 फरवरी 2024 की रात ग्राम भोबलाबाहरा में
CG Crime : धमतरी। जिले के दुगली के जंगल में अधजली लाश की रहस्यमय हत्या की गुत्थी आखिरकार पुलिस ने सुलझा ली है। आरोपी पति ने चरित्र संदेह के चलते अपनी पत्नी को भतीजे के साथ मिलकर मार डाला और उसके बाद लाश को जला दिया था। उसने इस हत्या की रिपोर्ट भानुप्रतापपुर थाना में गुमशुदगी की शिकायत के रूप में दर्ज कराई थी।
CG Crime : मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि 7-8 फरवरी 2024 की रात ग्राम भोबलाबाहरा में एक 25-30 वर्षीय महिला का अधजला शव मिला था। शव पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए, जिनके आधार पर हत्या का मामला दर्ज किया गया।

CG Crime : पुलिस ने साइबर सेल और थाना दुगली की टीम के साथ मिलकर मृतिका की पहचान और आरोपी की खोज की। छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से मिली जानकारी के आधार पर, मृतिका की पहचान जयंत्री नेताम के रूप में की गई। इस मामले में आरोपी पति मनराखन नेताम और उसके साथी रामदेव सलाम को गिरफ्तार किया गया।
CG Crime : पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि मनराखन ने अपनी पत्नी की हत्या के लिए एक योजना बनाई थी। उसने पत्नी को गाड़ी में बिठाकर, भतीजे के साथ जंगल ले जाकर हत्या की और शव को पेट्रोल छिड़ककर जला दिया। मनराखन ने हत्या की रिपोर्ट गुमशुदगी के रूप में दर्ज कराई थी। आरोपी मनराखन नेताम और रामदेव सलाम को धारा 302, 120 (बी), और 201 के तहत गिरफ्तार किया गया है।