Breaking News
Gunda Raj in DD Nagar police station area, on complaining to police, habitual miscreant attacked young man, ran away by vandalizing the police vehicle
Gunda Raj in DD Nagar police station area, on complaining to police, habitual miscreant attacked young man, ran away by vandalizing the police vehicle

CG Crime: डीडी नगर थाना क्षेत्र में गुंडा राज, पुलिस में शिकायत करने पर आदतन बदमाश ने युवक पर किया जानलेवा हमला, पुलिस वाहन में तोड़फोड़ कर भाग निकला

रायपुर। CG Crime: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में क्राइम ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि उन्हें कानून का भी डर नहीं रह गया है। डीडी नगर थाना क्षेत्र के डंगनिया में गांजा पीने के लिए पैसे देने मना करने पर आदतन बदमाश ने अपने साथियों से एक युवक इसलिए जमकर पीटा क्योंकि उसने इसकी शिकायत पुलिस में की थी।

CG Crime, DD Nagar Police Station, Gunda Raj, attack on youth, vandalism in police vehicle, sale of ganja, drug business

CG Crime:मिली जानकारी के अनुसार गत सोमवार की रात विधि के पंचम सेमेस्टर का छात्र साई मंदिर डंगनिया निवासी राजेश सरकार रात करीब 10 बजे खाना खाने के बाद अपने घर के पास टहल रहा था। तभी इलाके का निगरानी बदमाश दुर्गेश यादव ने उसे रोक कर गांजा पीने के​ लिए 2 सौ रुपए मांगा और साथ चलकर गांजा खरीदकर देने को कहा।

READ MORE- CG Crime: महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप के बड़े बुकी सतनाम ने किया सरेंडर, दुर्ग पुलिस को मिली बड़ी सफलता

CG Crime:राजेश ने जब पैसे देने से मना किया तो दुर्गेश ने लात घूंसों से उसकी पिटाई कर दी और जान से मारने की धमकी देने लगा। राजेश को पिटता देखकर आसपास के लोगों ने 112 में कॉल किया और 112 के आने पर उसे पकड़ लिया। लेकिन, पुलिस की मौजूगी में दुर्गश पुलिस वाहन में तोड़फोड़ कर वहां से भाग निकला।

CG Crime: मारपीट से डरे राजेश ने इस मामले की शिकायत उसी रात डीडी नगर थाने में रिपोर्ट कराई। रिपोर्ट दर्ज करा जब राजेश अधिकारी अपने घर लौट रहा था तब तब दुर्गेश यादव अपने 18-20 साथियों के साथ चाकू ,डंडे व लोहे की रॉड लिए उसका इंतजार में खड़े था।

READ MORE-cg crime : पुलिस को चकमा देने हत्या कर सड़क पर रखी लाश, एक्सीडेंट का रुप देने की थी कोशिश, पटवारी बन कर पहुंची पुलिस और फिर…

CG Crime: जैसे ही राजेश घर पास पहुंचा, सभी ने मिलकर राजेश व उनके परिचितों पर हमला कर दिया। जिससे राजेश के सिर व पूरे बदन व जांघों में गंभीर चोटें आईं है व नाक से अत्यधिक खून बहने लगा जिसके बाद अपनी जान बचा कर किसी तरह छुप गया।

CG Crime: सूचना के बाद पुलिस दोबारा आई व राजेश को एम्स लेकर गई जहा उपचार के लिए रातभर एडमिट रखा गया। इस घटना की दोबार रिपोर्ट राजेश ने थाने में दर्ज कराई है। मगर, दुर्गेश यादव बेखौफ घूम रहा है। पुलिस अभी तक उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई हैं। राजेश ने एसपी रायपुर एवं सीएसपी से आवेदन के जरिए सुरक्षा मांग की है।