Breaking News

BIG BREAKING : नक्सलियों के लगाए IED बम की चपेट में आने से बाल-बाल बचे अक्षय कुमार, जवानों ने किया डिफ्यूज

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र नारायणपुर के एसपी सदानंद कुमार समेत आईपीएस अक्षय कुमार बाल-बाल बच गए। खबरों के अनुसार नारायणपुर के कडेनार में नक्सल अभियान के दौरान सर्चिंग पार्टी के लिए नक्सलियों द्वारा लगाई गईं IED बरामद की गई है । IED को BDS टीम और DRG टीम ने मिलकर डिफ्यूज किया। जानकारी के अनुसार सुरक्षा बलों ने कन्हार गांव और कडेमेटा के बीच जंगल में IED बम को डिफ्यूज किया

 

READ MORE : ये हैं बॉलीवुड की कुछ मशहूर अभिनेत्रियां…. जिन्होंने तलाकशुदा मर्द से रचाई शादी, देखें लिस्ट में कौन कौन है शामिल

 

 

मिली जानकारी के अनुसार नारायणपुर SP सदानंद कुमार और IPS अक्षय कुमार कडेनार में नक्सल अभियान के लिए सर्चिंग पर निकले थे। इस दौरान जंगल में जवानों की टीम ने आईईडी बरामद किया। इसके बाद BDS टीम और DRG टीम ने IED को डिफ्यूज कर नक्सली घटना को टाल दिया।

READ MORE : The Kashmir Files पर अब आया Aamir Khan का बयान, फिल्म को लेकर कही ये बड़ी बात

 

बता दें कि नक्सली अक्सर जवानों को निशाना बनाने के इरादे से जंगल में आईईडी बिछा देते है। कई जवान आईईडी की चपेट में आकर शहीद हुए हैं। वहीं आज नारायणपुर के कन्हार और कडेमेटा गांव आज बड़ा नक्सली हमला टल गया।