Breaking News

चाकू से लाश न कटी तो बाजार से ले आया मार्बल कटर, बाथरूम तक घसीटा, बैग में भरा और… बस इस गलती की वजह से पकड़ा गया इंजीनियर भतीजा

Rajasthan  : दिल्ली में हुए श्रद्धा हत्याकांड (shraddha murder case) के बाद अब तक पूरा देश गुस्से में है। आरोपी आफ़ताब (Aftab) को लेकर कोई निर्णायक फैसला नहीं आया है। लेकिन उस हत्याकांड के बाद आरपी आफ़ताब ने हत्या करने का जो तरीका अपनाया था, उसी तरह के मामलों में काफी बढ़ोत्तरी हो गई है। आरोपी मानसिकता के लोग हत्या करने के बाद लाश को ठिकाने लगाने के लिए ऐसा ही तरीका अपना रहे हैं।

READ MORE :  black magic : ये कैसा अंधविश्वास ! तंत्र-मंत्र के फेर में पड़े शख्स ने दोबारा जिंदा होने करवा डाली अपनी ही हत्या, खौफनाक है ये पूरी दास्तान

अब ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां एक युवक ने अपनी ही सगी ताई की हत्या कर दी और इसके बाद उसकी लाश को बेरहमी से काट कर बैग में भर दिया और टुकड़ों को जंगल में फेंक दिया। घटना जयपुर की है। बताया जा रहा है कि यहां रहने वाले आरोपी अनुज शर्मा ने अपनी ही सगी बड़ी मम्मी के सिर पर हथौड़ी से हमला कर उसकी हत्या कर दी।

READ MORE :  अपने 2 साल के बेटे को 21 फीट ऊपर ले जाने के बाद शख्स ने … पुलिस भी रोक न सकी आंसू … खबर पढ़कर कांप उठेगी रूह…

अनुज हरे कृष्णा मूवमेंट से जुड़ा हुआ था और धार्मिक कार्यक्रम में जाना चाह रहा था लेकिन बड़ी मम्मी बीमार थी इसलिए उसने अनुज को जाने से मना कर दिया। बड़ी मम्मी ने कहा कि उसी के पास रहो कहीं मत जाओ, बस इसी बात से नाराज होकर अनुज ने अपनी बड़ी मम्मी के सिर पर हथौड़ी मार दी और उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद अनुज लाश को घसीटकर बाथरुम ले गया और वहां चाकू से लाश को काटने लगा। जब हड्डियां नहीं कटी तो आरोपी बाहर से मार्बल कटर ले आया और इससे उसने लाश के टुकड़े किये और उसे बैग में भरकर वन विभाग की चौकी के पीछे फेंक आया।

READ MORE :  black magic : ये कैसा अंधविश्वास ! तंत्र-मंत्र के फेर में पड़े शख्स ने दोबारा जिंदा होने करवा डाली अपनी ही हत्या, खौफनाक है ये पूरी दास्तान

पुलिस ने बताया कि वारदात के बाद अनुज करीब तीन-चार घंटे तक बॉडी के टुकड़ों को लेकर घूमता रहा। वह साथ में बाल्टी भी लेकर घूम रहा था। शाम करीब 4 बजे सीकर-दिल्ली हाईवे पर वन विभाग की चौकी के पीछे उसने शव के टुकड़ों को फेंक दिया। बाल्टी से टुकड़ों के ऊपर मिट्‌टी डाल दी। इसके बाद बैग और बाल्टी लेकर घर लौट आया। यहां उसने बैग भी धोया।

READ MORE : ‘सुसाइड करना चाहता था’ बॉलीवुड के इस एक्टर ने सालों बाद बयां किया अपना दर्द, जानिए…. आखिर ऐसा क्या हुआ

आरोपी ने अजमेर रोड स्थित​​​​ भांकरोटा (जयपुर) से आरोपी अनुज शर्मा ने इंजीनियरिंग की थी। 1 साल पहले ही उसने ‘हरे कृष्णा’ मूवमेंट से दीक्षा ली थी। पिता पीएनबी में एजीएम पद से रिटायर हुए हैं। वारदात के दौरान परिवार के लोग बेटी के लिए रिश्ता देखने दिल्ली गए थे। पुलिस ने आरोपी अनुज को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।